बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने आज इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है। एक्टिंग से लेकर गुडलुक्स और अपने फनी अंदाज तक अभिनेता ने अपनी पर्सनालिटी से लाखों लोगों का दिल जीता है और आज उनके पास अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है।
आज उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ का टीजर रिलीज किया गया है जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यह फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगु हिट ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक है। इस टीज़र में कार्तिक को एक हवेली के द्वार से घोड़े की सवारी करते हुए दिखाया गया है। फिर वह कुछ गुंडों की पिटाई करते नजर आते हैं। इसके बाद समंदर किनारे एक्ट्रेस कृति सेनन ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं, जिसे देख कार्तिक भी मदहोश हो जाते हैं।
ये भी पढ़े- बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वन विहार में बाघों पर पत्थर मारने को लेकर जताई नाराजगी
कार्तिक आर्यन इन दिनों बैक-टू-बैक कई फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में उनकी ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘फ्रेडी’ का फर्स्ट लुक और टीजर जारी किया था, जिसमें उनके अपोजिट अलाया एफ होंगी। इसके अलावा उन्होंने ‘सत्य प्रेम की कथा’ से भी पोस्टर्स जारी किए जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।
Comments (0)