Entertainment: टीवी के फेमस शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बुधवार 14 दिसंबर को शादी कर सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) साथ गुपचुप शादी रचाई। शादी में दोनों के परिवार और दोस्त शामिल रहे।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई से दूर लोनावला (Lonavala) में कोर्ट मैरिज की। एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
देर शाम देवोलीना ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं। आई लव यू शोनू.. चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता… द मिस्टीरियस मैन उर्फ़ मशहूर #शोनू और तुम सब के जीजा”।

3 साल से कर रहे थे डेट
शादी के बाद देवोलीना ने कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये। वीडियो में देवोलीना ग्रे कलर की साड़ी में नजर आ रही है। इतना ही नहीं मांग में सिंदूर, माथे पर बंदी, हाथों में चूड़ा और मेहंदी, गले में मंगलसूत्र भी नजर आ रहा हैं। तो वहीं, शाहनवाज शेख कोर्ट पेंट में नजर आ रहे हैं। देवोलीना और शाहनवाज एक-दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे थे, लेकिन किसी को कानों कान इसकी खबर नही हुई।
हो रही शादी के बाद की रस्में
इस बीच एक्ट्रेस की शादी के बाद की रस्म का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पति शाहनवाज संग अंगूठी ढूंढने वाली रस्म करती नजर आ रही हैं। इस दौरान देवोलीना पति को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच अंगूठी ढूंढने को लेकर मजेदार रेस लगती है और इसमें देवोलीना की जीत होती हैं। अपनी जीत के बाद एक्ट्रेस खुशी से झूम उठती हैं।

Read More- Pathaan: पठान के ‘बेशर्म रंग’ ने बढ़ाया Internet का पारा, 3 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा views
Comments (0)