जेम्स कैमरून की Avatar फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। इसने अपने क्रेज़ के साथ न्याय करते हुए विश्व भर में ओपनिंग वीकेंड में ही 3500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 13 साल पहले अवतार फ्रेंचाइजी की पहली फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, लेकिन इतने समय बाद भी इसका क्रेज़ लोगों में कम होता नजर नहीं आ रह है।
Avatar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
फिल्म का पहला पार्ट जब आया था तब वो विश्व की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट को टक्कर दे पाएगा या नहीं। यदि आसान शब्दों में कहें तो ये अवतार-1 और अवतार-2 के बीच कमाई की लड़ाई है। क्योंकि इसके बाद इसी फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आने वाली अवतार-3 और अवतार-4 का भविष्य भी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर करता है।
अभी शुरू के 3 दिनों में जैसा फिल्म का क्रेज़ दर्शकों के बीच देखने को मिला है इससे तो लगता है कि फिल्म आसानी से वो आंकड़ा पार कर सकती है, लेकिन इसके लिए फिल्म को लगातार सिनेमा घरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
डायरेक्टर ने किया लोगों का शुक्रिया अदा
‘Avatar The Way Of Water’ भारत में 16 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। इस पार्ट ने भारत में अपने पहले पार्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने एक वीडियो साझा करके फिल्म को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों को शुक्रिया कहा है।
बता दें कि भारत में 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' को अंग्रेज़ी के साथ हिंदी, कन्नड़ा, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया है।
ये भी पढ़े: रोमांचक मुकाबले में Argentina ने France को हराकर जीता विश्व कप का खिताब
Comments (0)