अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की वॉर ड्रामा और इतिहास पर बनी सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड अच्छा रहा। पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बनी यह फिल्म 3 जून को सिनेमा घरों में दस्तक दी। आपको बता दें कि, फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की। लेकिन वीकेंड पर छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। तीसरे दिन फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की कमाई को देखकर अक्षय के चाहने वालों के चेहरों पर मुस्कान आ गई हैं।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड बस दुर्घटना पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख कहा, मन पीड़ा से भरा हुआ है
अभिनेता अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की शुरुआत भले ही धीमी रही। लेकिन अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने लगी हैं। फिल्म ने तीसरे दिन अच्छी कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार अभिनेता अक्षय की फिल्म ने रविवार को 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।
ये भी पढ़े- काकेर : फिर दिखा सीएम भूपेश का जुदा अंदाज, आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्ची को किया दुलार
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म ने अपना खाता 10.70 करोड़ रुपयों में खोला था। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 12. 75 करोड़ की कमाई अपने नाम दर्ज की और अब रविवार तीसरे दिन फिल्म पृथ्वीराज ने 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 39 करोड़ रुपये हो गया हैं।
Comments (0)