फिल्मकार लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के विवादित पोस्टर पर प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी चेतावनी दे चुके है कि हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । फ़िल्म काली के डायरेक्टर लीना मणि मेकलाई ने सभी सीमाएं लांघ दी है । दोषियों को सीधे काल कोठरी पहुंचाया जाएगा, साथ ही प्रदेश में फिल्म प्रतिबंधित करने की बात कही । मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुद्धिजीवी फिल्मकार पर हिंदूओं को ही सोफ्ट टारगेट बनाए जाने पर सवाल खड़े किए है। बता दें फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, जिसने लोगों के बीच विवाद खड़ा कर दिया है ।
क्या है मामला
टोरंटो में रहने वाली फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने शनिवार यानी 2 जुलाई को अपने ट्विटर पर अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें हिंदू देवी काली मां को धूम्रपान करते और हाथ में IGBT समुदाय का झंडा थामे हुए दिखाया गया है। पोस्टर के सामने आने के बाद मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगने लगे। यही नहीं, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ 'अरेस्ट लीना मणिमेकलई' हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि फिल्मकार लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज किया गया है और फिल्म से जुड़ी सभी आपत्तिजनक सामग्री हटाने की अपील की गई है, इसके साथ ही जगह-जगह फिल्म को लेकर लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है।
- Home
- Entertainment/Fashion
- मां काली को सिगरेट पीते दिखाया, गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दी सख्त चेतावनी, एमपी में प्रतिबंधित होगी फिल्म
Entertainment/Fashion
Comments (0)