Entertainment: हॉलीवुड फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग और स्टंट्स के लिए मशहूर एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise)का अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। फिल्मों के अलावा भी वे कई बार अपनी रीयल लाइफ में भी हैरतगंज और खतरनाक स्टंट करते देखे जाते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'टॉप गन:मेवरिक' फिल्म की सक्सेस के लिए टॉम क्रूज ने फैंस का धन्यवाद किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से छलांग लगा कर वह फैंस को 'टॉप गन:मेवरिक' को बेशुमार प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उनके इस करतब पर फैंस सहित कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी ने रिएक्शन दिए।
27 मई, 2022 को रिलीज हुई थी फिल्म
आपको बता दें कि 'टॉप गन: मेवरिक' फिल्म 27 मई, 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 34.50 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था। यह आंकड़े बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार हैं। फिल्म का टोटल बजट 1319 करोड़ था और इसे पूरे भारत में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
टॉम क्रूज ने कहा, 'हम साउथ एफ्रिका में हैं और मिशन इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट 1 और 2 की शूटिंग कर रहे हैं। मैं यह साल आपको बिना थैंक्यू कहे अंत नहीं करना चाहता। मैं आप सभी को टॉप गन:मेवरिक की सक्सेस के लिए थैंकयू कहना चाहता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'हमेशा की तरह हमें आपका मनोरंजन करने देने के लिए धन्यवाद। यह जिंदगी भर के लिए एक सम्मान की तरह है। मैं ऊंचाई पर हूं, मुझे काम पर वापस जाना है। हमें यह शूट करना हैं। सभी को हैप्पी और सेफ हॉलीडे। मूवी थिएटर में आपसे मुलाकात करेंगे।'
26 दिसंबर से ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
टॉम क्रूज की यह फिल्म 'टॉप गन:मेवरिक' प्राइम वीडियो पर 26 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, इंग्लिश, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Read More- Avatar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर किया चमत्कार,ओपनिंग वीकेंड में कमाए 3500 करोड़
Comments (0)