New Delhi: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज का आमना-सामना हुआ। मामलें में कोर्ट ने ईडी के निर्देश दिये है कि सुकेश और उसकी पत्नी लीना मारिया की अटैच की गईं 26 कारों को कब्जे में ली जाए। कोर्ट में सुकेश ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के खिलाफ चिट्ठियां लिखने के चलते जेल प्रशासन उस पर दबाव बना रहा है।
6 जनवरी तक टली सुनवाई
आपको बता दें कि इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सुनवाई छह जनवरी 2023 तक टाल दी गई है। वहीं जैकलीन फर्नांडिज ने कोर्ट में 23 दिसंबर से पांच जनवरी 2023 तक बहरीन जाने की इजाजत मांगी थी, इसको लेकर सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। कोर्ट में जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद थे। इससे पहले इस मामले में 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी। उस दौरान मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई थी।

200 करोड़ का है मामला
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होने सुकेश से कार, घर समेत अन्य महंगे गिफ्ट लिए। इस मामले में ईडी और दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
जैकलीन पर लगे है ये आरोप
अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज पर आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट में एक 52 लाख का एक घोड़ा लिया था। इसके अलावा 9 लाख की एक पर्शियन कैट मिलाकर कुल 10 करोड़ के गिफ्ट एक्ट्रेस को दिए गए। इसी मामले में जांच एजेंसी का शिकंजा एक्ट्रेस पर कसता जा रहा है। इस मामले में डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी शामिल किया गया है।
Read More- Tom Cruise: टॉम क्रूज का शुक्रिया कहने का अनोखा अंदाज, फिल्म की सक्सेस पर हेलीकॉप्टर से लगाई छलांग
Comments (0)