Kuttey Trailer: एक्शन से भरपूर अर्जून कपूर की फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey Trailer) अगले साल लोगों के मनोरंजन के लिए तैयार है। इस मच अवेटेड मूवी (Kuttey Trailer) का मोशन पोस्टर जब से जारी किया गया है, तब से फैंस फुल मूवी को देखने के लिए उत्साहित हैं। उनके एक्साइटमेंट लेवल को बनाए रखते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 2 मिनट 42 सेकेंड के ट्रेलर (Kuttey Trailer) को मेकर्स ने चैप्टर्स और अलग-अलग इंट्रो में डिवाइड किया गया है, ताकी कहानी को समझने में आसानी हो सके।
'कुत्ते' का ट्रेलर
'कुत्ते' के ट्रेलर को दर्शकों का मिक्स रिस्पांस मिला है। किसी ने इसे पसंद किया है, तो किसी ने डायलॉग्स पर फिल्म को क्रिटिसाइज किया है।
कैसा रहा पब्लिक रिस्पांस
'कुत्ते' क्राइम थ्रिलर और डार्क ह्यूमर से भरपूर फिल्म है। इस मूवी में गाली का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में नजर आने वाले सभी ग्रे-शेड कैरेक्टर यह दर्शाते हुए नजर आते हैं कि वह अपने किरदार अनुसार क्या कुछ नहीं कर सकते। 'कुत्ते' फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज लीड कैरेक्टर्स हैं।

कुत्ते' के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन कपूर से होती है, जो जंगल में बाकी लोगों से घिरे रहते हैं। यह सब के सब उन्हें पकड़ने के लिए आते हैं। सभी के हाथों में गन होती है और उन्हें एक साथ देखते ही अर्जुन कपूर गाली देते हुए बोलते हैं 'शराफत का जमाना ही नहीं रहा।' read more- Tom Cruise: टॉम क्रूज का शुक्रिया कहने का अनोखा अंदाज, फिल्म की सक्सेस पर हेलीकॉप्टर से लगाई छलांग
Comments (0)