अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) की 23 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी। प्राइम वीडिओ ने बुधवार को इसकी घोषणा की। राम सेतु दो महीने पहले 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।
चलिए Ram Setu के साथ एक रोमांचक सफर पर
साल 2023 में अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु 23 दिसंबर से अपना OTT डेब्यू करने जा रही है, अक्षय कुमार ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के इसकी जानकारी दी। अक्षय कुमार ने लिखा कि 'एक रोमांचक सफर पर चलिए हमारे साथ 23 दिसंबर से, राम सेतु अमेजन प्राइम पर आ रही है।' फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में है।
ये भी पढ़े: Kuttey Trailer: ‘कुत्ते’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें कैसा है पब्लिक रिस्पांस
क्या है फिल्म की कहानी
आपको बता दे कि फिल्म की कहानी एक पुरातत्वविद् (archaeologist) आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घुमती है जो रामसेतु की हकीकत को खोजने की कोशिश करता है। फिल्म में नुसरत भरूचा ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया, जबकि जैकलीन फर्नांडिज डॉ. सैंड्रा रिबेलो के रोल में नजर आई हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का बिजनेस किया था। दरअसल फिल्म दर्शकों की अकांक्षाओं पर खड़ी नहीं उतर पाई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में मिला जुला फीडबैक मिला था।
Read more: Covid: Mansukh Mandaviya ने राहुल गांधी से की भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील
Comments (0)