रुखसार जहां
'बॉलीवुड के बादशाह' यानि शाहरुख खान ने अपने 30 साल के सफर में कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। आज ही के दिन 1992 में शाहरुख खान की पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में यूं तो ऋषि कपूर मेन लीड में थे। लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा डेब्यू एक्टर शाहरुख खान की हुई। पहली फिल्म 'दीवाना' में ही उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया। शायद यही कारण है कि आज वो इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं।
बॉलीवुड से पहले टीवी पर कमाया था नाम
बॉलीवुड पर राज करने वाले शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी। शाहरुख खान को पहला रोल टीवी शो दिल दरिया में मिला था। लेकिन प्रोडक्शन की वजह से शो की शूटिंग में देरी हो गई। जिसके बाद शाहरुख खान ने टीवी शो फौजी से अपना टीवी डेब्यू किया। फौजी से मिली शोहरत के बाद शाहरुख खान को टीवी पर और काम मिलने लगा।
हेमा मालिनी ने ऑफर की पहली फिल्म
शाहरुख खान को पहली फिल्म हेमा मालिनी ने ऑफर की थी। जिसका नाम था 'दिल आशना है'। इस फिल्म को हेमा मालिनी डायरेक्ट कर रही थी। इसके बाद उन्हें 'दिवाना' ऑफर हुई। इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया। इसके बाद शाहरुख खान ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया, और सभी फिल्मों में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ हुई।
जब शाहरुख खान ने निभाया निगेटिव किरदार
शाहरुख खान ने फिल्म 'बाजीगर' में पहली बार निगेटिव किरदार निभाया था। इस किरदार में भी फैंस ने उन्हें पसंद किया। वहीं फिल्म 'डर' में निगेटिव रोल के लिए तो उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
'बम्पर' बॉक्स ऑफिस ओपनर हैं शाहरुख
1990 के दशक के बाद से शाहरुख खान के पास सबसे अधिक 'बम्पर' बॉक्स ऑफिस ओपनर हैं। जिनमें से उनकी 62 फिल्मों में से 16 हैं। बंपर ओपनर हासिल करना किसी सुपरस्टार की पहचान होती है।
'हाइएस्ट ग्रोस्टर ऑफ द ईयर' की ख्याति कर चुके हैं हासिल
शाहरुख सबसे ज्यादा बार 'हाइएस्ट ग्रोस्टर ऑफ द ईयर' की ख्याति हासिल कर चुके हैं। यानी शाहरुख दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में शामिल हैं। वह लगभग 9 बार इसे उपाधि को जीत चुके हैं।
बैक टू बैक चार फिल्में रिलीज
शाहरुख खान की चार फिल्में 1992 में बैक टू बैक रिलीज हुई थीं। दीवाना (25 जून), चमत्कार (8 जुलाई), राजू बन गया जैंटलमैन (13 नवंबर) और दिल आशना है (25 दिसंबर)। खास बात है कि शाहरुख खान ने सबसे पहले 'दिल आशना है' साइन की थी। लेकिन किसी कारण उसकी रिलीज में देरी हो गई।
ये भी पढे़- जानिए जंक फूड बच्चों की सेहत पर किस प्रकार प्रभाव डाल रहे हैं
25 जनवरी 2023 को आ रहा 'पठान'
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। लंबे समय से 'पठान' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। हालांकि अब तक शाहरुख या उनके साथ के किसी भी एक्टर का लुक देखने को नहीं मिला था। आज, 25 जून को शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे करने की खुशी में अपने 'पठान' के लुक को रिलीज कर दिया है। 'पठान' में शाहरुख खान एक इंडियन एजेंट का रोल निभा रहे हैं।
ये भी पढ़े- प्रैक्टिस मैच में शमी और जडेजा की ज़बरदस्त बॉलिंग ने उड़ाये इंग्लैंड के होश
फिल्म से सामने आया उनका पहला लुक बेहद जबरदस्त है। ऐसे लुक में शायद ही किसी ने पहले कभी शाहरुख को देखा गया होगा। शाहरुख खान के साथ पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। पठान 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
Comments (0)