तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री आज बंद रहने वाली हैं। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कृष्णा के निधन हो गया है जिससे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने श्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक को खो दिया है। दिग्गज एक्टर का 14 नवंबर को 80 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था। सुपरस्टार कृष्णा के निधन से उनके परिवार सहित फैंस भी काफी उदास है वही इन सब के बीच तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल ने सुपरस्टार कृष्णा के सम्मान में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को बुधवार 16 नवंबर को बंद रखने का ऐलान किया है।
प्रेस रिलीज कर बताया इंडस्ट्री बंद होने का कारण
प्रोड्यूसर काउंसिल ने प्रेस रिलीज कर बताया कि तेलुगू सुपरस्टार कृष्णा के निधन के सम्मान में 16 नवंबर को 1 दिन के लिए इंडस्ट्री बंद रहेगी।
ये भी पढ़े- साउथ के हीरो महेश बाबू के पिता कृष्णा का 79 साल की उम्र में निधन
आज होगा सुपरस्टार कृष्णा का अंतिम संस्कार
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सुपरस्टार कृष्णा के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के गाचिबोवली स्टेडियम में रखा जाना था ताकि फैंस दिवंगत सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दे सके। हालांकि अब खबर आ रही है कि इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। ट्रैफिक प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए कृष्णा गुरु के पार्थिव शरीर को उनके नानकरामगुड़ा स्थित आवास पर रखा जाएगा सुपरस्टार कृष्णा का अंतिम संस्कार 16 नवंबर को महाप्रस्थानम में किया जाएगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देशानुसार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Comments (0)