भारत-चीन बार्डर पर भारतीयों सैनिकों की बढ़ती फौज को देखते हुए चीन को मिर्ची लगनी शुरू हो गई। जिसके एवज में उसने भड़कीला जवाब दिया। जहां चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपने सैनिकों को अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर रखा है वहीं अब भारत भी वहां अपने सैनिकों को बढ़ाने लगा है जिसे देखते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि भारत के इस कदम से सीमा पर तनाव कम करने में मदद नही मिलेगी। भारत ने चीन के साथ अपनी सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया है।
वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने खुलासा किया कि पहले पाकिस्तान से सटी पश्चिमी सीमा पर तैनात 10 हजार सैनिकों की एक यूनिट को चीन के साथ सीमा के एक हिस्से की रक्षा के लिए फिर से नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, विवादित चीनी सीमा के लिए शुरू में नामित 9,000 सैनिकों को भेजा गया है। यह एकीकृत बल चीन के तिब्बत क्षेत्र को भारतीय राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से अलग करने वाली 532 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा।
भारत-चीन बार्डर पर भारतीयों सैनिकों की बढ़ती फौज को देखते हुए चीन को मिर्ची लगनी शुरू हो गई। जिसके एवज में उसने भड़कीला जवाब दिया।
Comments (0)