अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि उन्होंने हमास के साथ समझौते के लिए नया इजराइली प्रस्ताव पेश किया है. उनके मुताबिक ये प्रस्ताव सभी बंधकों को वापस लाने, इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करना, गाजा को बिना हमास के फिर से बनाने और फिलिस्तीन विवाद के समझौते के लिए मंच तैयार करेगा. लेकिन इस प्रस्ताव से नेतन्याहू खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
इस प्रस्ताव के बाद नेतन्याहू के ऑफिस ने अपने बयान में कहा है, “युद्ध खत्म करने की इजराइल की शर्त में कोई बदलाव नहीं आया है.” इजराइल का कहना है कि हमास के खात्मे के बिना वे गाजा युद्ध को खत्म नहीं करेगा. लेकिन गाजा युद्ध को लंबा खींचना इजराइल को अंतरराष्ट्रीय दुनिया से अकेला कर रहा है. हर बीते दिन कोई एक देश इजराइल के खिलाफ कदम उठा रहा है.
जो बाइडेन के प्रस्ताव ने नेतन्याहू को मुश्किल में डाल दिया है. इस प्रस्ताव के बाद नेतन्याहू के ऑफिस ने अपने बयान में कहा है, "युद्ध खत्म करने की इजराइल की शर्त में कोई बदलाव नहीं आया है."
Comments (0)