Nagaland: नगालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पूर्वोत्तर के इस प्रदेश की कुल 60 सीटों में से भाजपा+ को 40 पर जीत मिलती दिख रही है। इस बीच, नगालैंड के लिए बड़ी खबर यह भी है कि यहां पहली महिला विधायक (Hekani Jakhalu Nagaland) चुनी गई हैं। भाजपा की सहयोगी पार्टी एनडीपीपी ने दीमापुर-तृतीय सीट से हेकानी जखालु को टिकट दिया था और उन्होंने जीत हासिल कर ली है। अलग राज्य का दर्ज पाने के 60 साल बाद नगालैंड को पहली महिला विधायक मिली है।
पहली बार इतनी संख्या में महिला उम्मीदवारों को उतारा गया
चुनाव में महिलाओं की भागीदारी के लिहाज से यह चुनाव अलग रहा। भाजपा और उसके सहयोगियों को महिलाओं पर अधिक फोकस रहा। पहली बार इतनी संख्या में महिला उम्मीदवारों को उतारा गया।
जानें कौन है हेकानी जखालु
बता दें कि हेकानी जखालु (Hekani Jakhalu Nagaland) पेशे से एक वकील है। समर्थकों के बीच उनकी पहचान एक एक्टिविस्ट की भी है। भाजपा और सहयोगी दलों ने चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। हेकानी जखालु के अलावा एनडीपीपी से ही एक अन्य महिला उम्मीदवार सल्हौतुओनुओ क्रूस पश्चिमी अंगामी सीट से आगे चल रही हैं।
एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन एक बार फिर मारेगा बाजी?
सत्तारूढ़ एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन एक बार फिर राज्य में सत्ता बरकरार रखने के करीब है। गठबंधन को करीब 38 सीट मिलती दिख रही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 2018 के पिछले चुनाव से ही बीजेपी के साथ गठबंधन में है। गठबंधन ने पिछले चुनाव में 30 सीटें जीती थीं, जबकि एनपीएफ ने 26 सीटें जीती थीं।
Read More- JNU: जेएनयू में लागू होगी नई रूल बुक, धरने पर लगेगा 20000 का जुर्माना
Comments (0)