जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले एक महीने में 5 बार आतंकी हमले और आतंकियों से मुठभेड़ हो चुकी है। इनमें जहां भारतीय सेना के जवान बलिदान हुए, वहीं आतंकी भी मारे गए हैं। बीती शाम फिर आतंकियों से सेना के जवानों की मुठभेड़ हुई। करीब 9 बजे डोडा शहर 30 किलोमीटर दूर गांव कोटी में शिया धार चौंढ़ माता क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली।
चार जवानों की मौत
इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान मंगलवार सुबह इनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। यह अभियान डोडा से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में चलाया गया। तलाशी अभियान के कुछ ही देर बाद हुई गोलीबारी में आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकी अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग न सकें, इसके लिए सुरक्षाबलों ने अपना घेरा और सख्त किया।बता दें कि, इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। वहीं देखा जाए तो एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन कोठी रखा गया है।
Comments (0)