New Delhi: संसद में मणिपुर को लेकर चल रहे विवाद के बीच सत्र के आखिरी तीन दिनों (Asaduddin Owaisi) में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान पक्ष से लेकर विपक्ष तक तमाम नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाए और जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच प्रस्ताव पर चर्चा के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया, उन्होंने करीब दो घंटे से ज्यादा के अपने भाषण में तमाम मुद्दों का जिक्र करते हुए विपक्ष को घेरा। इसे लेकर अब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कई सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा है कि उन्होंने संसद में 11 सवाल उठाए, जिनमें से एक का भी जवाब नहीं मिला।
संसद में मणिपुर को लेकर चल रहे विवाद के बीच सत्र के आखिरी तीन दिनों (Asaduddin Owaisi) में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
Comments (0)