जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज वोटिंग जारी है। इस चरण में अलग-अलग पार्टियों के कई बड़े उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 2001 संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के भाई एजाज भी चुनावी मैदान में हैं। वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद और मुजफ्फर बेग की किस्मत का फैसला इसी चरण में होगा। 2014 के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। इसी दिन हरियाणा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
24 सीटें जम्मू के सात जिलों में पड़ती है
चुनाव आयोग के मुताबिक अंतिम चरण की 40 सीटों में से 24 सीटें जम्मू के सात जिलों में पड़ती हैं। वहीं 16 सीटें कश्मीर घाटी की हैं। 5060 पोलिंग बूथों पर 39 लाख मतदाता 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी प्रक्रिया में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं।पीएम मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पोस्ट कर जम्मू कश्मीर के आखिरी चरण में वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदान में पहली बार वोट दे रहे युवा और महिलाएं ज्याद से ज्यादा भाग लेंगे।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2024
अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा कि, जम्मू कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो दूरदर्शी हो और सुरक्षा, शांति और स्थायित्व को लेकर मजबूत फैसले ले सकती हो।जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहाँ की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहाँ अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर…
— Amit Shah (@AmitShah) October 1, 2024
Comments (0)