सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं। अभी तक डेटशीट जारी नहीं हुई है, लेकिन परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं।
इसके अनुसार, बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा देंगे। उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जहां हर एक कक्ष में उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगा होगा।
पेपर लीक की आशंका के बाद CCTV की अनिवार्यता
अब तक सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता नहीं की थी। पिछली कुछ परीक्षाओं में हुए पेपर लीक को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है।
सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। पिछले सप्ताह बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है।
परीक्षा केंद्र उन्हीं स्कूलों को बनाया जाएगा, जहां हर एक परीक्षा कक्ष में उच्च गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरा लगा होगा। इससे नकल करने वाले परीक्षार्थियों की धरपकड़ भी होगी।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं। अभी तक डेटशीट जारी नहीं हुई है, लेकिन परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं।
Comments (0)