Covid-19: इस साल 8 फरवरी को देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। अब इसी वक्त देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में तीन गुना अधिक मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 324 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 फरवरी को 95 मामले दर्ज किए गए, मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, शुक्रवार को रोजाना रिपोर्ट की जाने वाली संख्या 300 थी, जो आज बढ़कर 324 हो गई है। इन नए मामलों की वजह से देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 791 हो गई है।
लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
वहीं, कोरोना (Covid-19) के बढ़ते आंकड़े ने सरकार और लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। पिछले दिनों कोरोना से तीन लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5 लाख 30 हजार 775 हो गया है। शुक्रवार को 2 मौतें महाराष्ट्र में हुई और एक केरल में दर्ज हुई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से अब तक 4,46,87,820 लोग चपेट में आ चुके हैं।
भारत में टीकाकरण (Covid-19)
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस ने गाय के महत्व को लेकर की अहम टिप्पणी; कहा- गोहत्या पर लगे बैन
Comments (0)