होली से पहले मोदी सरकार ने महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को बड़ी राहत दी है, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कमी की गई है, सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने बताया है कि कटौती के बाद पेट्रोल डीजल की नई कीमतें 15 मार्च सुबह 6 बजे से देशभर में लागू।
केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रूपए प्रति लीटर सस्ता किए जाने के बाद मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 107 रुपए के नीचे पहुंच चुकी है, राजधानी भोपाल में पेट्रोल का रेट प्रति लीटर 106 रूपए 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट 91 रुपए 56 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा।
उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 107.10 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत घटकर 106.93 रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल का भाव घटकर 106.40 रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 106.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.88 रुपए प्रति लीटर तक है। इधर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 रूपये की कटौती के बाद नई कीमत 100.39 रूपये हो गई हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रूपए प्रति लीटर सस्ता किए जाने के बाद मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 107 रुपए के नीचे पहुंच चुकी है।
Comments (0)