Prahlad Joshi - राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के लुभावने वादे कर रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस ने बड़ा वादा करते हुए फ्री बिजली का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि, अगर प्रदेश में सरकार बनती है, तो मुफ्त बिजली दी जाएगी। अब कांग्रेस के वादे पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने अजीबोगरीब बयान दिया है।
कांग्रेस के राज में नहीं थी बिजली, इसलिए बढ़ी जनसंख्या
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, अब कांग्रेस कहती है कि, वो मुफ्त में बिजली देगी। क्या आपको विश्वास है कि , कांग्रेस फ्री में बिजली देगी। उनके कार्यकाल में कभी बिजली नहीं आती थी। उन्होंने आगे निशाना साधते हुए कहा कि, वो (कांग्रेस) तो कम बिजली देते थे, इस वजह से हमारी जनसंख्या भी बढ़ गई।
पीएम मोदी ने तो 24 घंटे बिजली देने का काम किया है
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, पीएम मोदी ने तो 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। आपको बता दें कि, कांग्रेस ने कर्नाटक में 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने राज्य में आप मॉडल (केजरीवाल सरकार) को फॉलो करते हुए उसकी तरफ से ये ऐलान किया गया है। वहीं वैसे फ्री बिजली के साथ ही महिलाओं के लिए भी कांग्रेस ने अलग बजट जारी करने वाली है।
कांग्रेस टीपू सुल्तान की विचारधारा को समर्थन करती है
वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो उसने भी कर्नाटक में अपनी तैयारियां को धार देना शुरु कर दी हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीपू सुल्तान का मुद्दा उठा कर चुनावी फिजा को बदलने का काम किया है। बीजेपी ने ये नेरेटिव सेट किया है कि, कांग्रेस टीपू सुल्तान की विचारधारा को समर्थन करती है।
येदियुरप्पा को भी बीजेपी अपने प्रचार में इस्तेमाल करने वाली है
राजनीति से संन्यास ले चुके पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को भी बीजेपी अपने प्रचार में इस्तेमाल करने वाली है। राजनीतिक पंड़ितों की मानें तो, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को प्रोजेक्ट करने के लिए कई बड़े कारण हो सकते हैं। इनमें एंटी-इनकंबेंसी को कम करना। वहीं येदियुरप्पा को चुनाव में प्रचार करने के लाकर बीजेपी राज्य में लिंगायत वोटबैंक को बरकरार रखना चाहती है।
ये भी पढ़ें - MP News: कर्मचारी-शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, 31 करोड़ रूपए की राशि आवंटित, मार्च में खातें में आएंगे इतने रूपए
Comments (0)