हरियाणा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार पर हमलावर है। वहीं अब इसको लेकर सीएम सैनी ने कहा कि, कोई भी गुंडा तत्व या गुंडागर्दी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उसको बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। न ही बख्शने का सवाल है। सीएम ने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, हमने पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था वो प्रदेश के अंदर न रहें या फिर शांतिप्रिय रहें। लोग शांति चाहते हैं।
अपराधियों को बख्शने का कोई सवाल नहीं है
प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी ने कहा कि, मैं हरियाणा पुलिस को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा कि, उन्होंने ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम किया है, जिससे लोग त्रस्त थे। सीएम सैनी ने कहा कि, कोई भी गुंडा तत्व, जिससे लोग आहत होते हैं, उन्हें बख्शने का कोई सवाल नहीं है, वो इस रास्ते को छोड़ दें या कहीं बाहर चले जाएं।आपको बता दें कि, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रोहतक में मोहन लाल बडौली के पदग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही।
Comments (0)