उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी की सोमवार से शुरु हो रहा है। जहां विपक्ष ने योगी सरकार को घेरने का पूरा प्लान बना लिया हैं। मानसून सत्र से पहले स्पीकर सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सत्र के लिए सहयोग मांगा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंच कर मानसून सत्र में सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखिए, जनता से जुड़ी समस्याओं को सदन में रखें।
हम सभी लोग हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं - सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विकास कार्य हुए, अब उत्तर प्रदेश को पहचान का संकट नहीं, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे किया। उन्होने कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे, हम सभी लोग हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हो गई है।
सदन में जमकर हंगामा होने के आसार है
वहीं विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इससे सदन में हंगामे की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है। विपक्ष कानून व्यवस्था, अपराध, महंगाई, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं के मुद्दों पर विपक्ष को घेरने पर आमादा होगा। जिससे सदन में जमकर हंगामा होने के आसार है।
सरकार ने जानबूझकर कम समय का सत्र बुलाया है
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, राज्य सरकार ने जानबूझकर कम समय का सत्र बुलाया है। ताकि तमाम मुद्दों पर विपक्ष बात न रख सके। उन्होंने आगे कहा कि, योगी सरकार हर मुद्दे पर फेल है। महंगाई हो,रोजगार, स्वास्थ्य सेवा में सरकार फेल है। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के मामले में सरकार फेल साबित हो रही है।
Comments (0)