भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह एक बार फिर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने योग गुरु के खाद्य पदार्थ पर सवाल उठाया है। भाजपा सांसद ने कहा कि, रामदेव (Baba Ramdev) नकली खाद्य बेचने वालों के सम्राट हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, मिलावटी चीजों से दूर रहें ।
बृज भूषण सिंह ने लगाया Baba Ramdev पर ये आरोप
बीजेपी सांसद ने योग गुरु बाबा रामदेव और पंतजलि पर मिलावट को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव पर नकली सामान बेचने का एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने अपने बयान में कहा कि, ऐसे लोग और भी हैं, जो नकली माल बेचते हैं। नकली माल देश में भरा पड़ा है।
कहीं भी न्योता में जाओ तो पनीर मत खाओ
बृज भूषण सिंह ने जनता से एक अपील की है कि, वह घर में गाय और भैंस जरूर पाले ताकि शुद्ध दूध, दही और घी मिल सके और मिलावट वाली चीज खाने से बचे। उन्होंने आगे लोगों से यह भी कहा कि, कहीं भी न्योता में जाओ तो पनीर मत खाओ। उनके बड़ा दावा करते हुए कहा कि, 4 किलो दूध में 2 किलो डिटर्जेंट मिलाया जाता। खासकर कर त्योहार के सीजन में नकली सामान बहुत बेचा जाता है। सभी को इससे सावाधान रहना चाहिए।
पहले भी बृज भूषण सिंह बाबा रामदेव पर निशाना साध चुके हैं
यह पहली बार नहीं है जब बृज भूषण सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव पर हमला किया है। इससे पहले भी उन्होंने बाबा रामदेव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, रामदेव पंतजलि के नाम पर करोड़ों का व्यापार कर रहे हैं। उनके इस बयान पर बाद में पंतजलि की ओर से कानूनी नोटिस भी भेजा गया था। नोटिस में रामदेव से मांफी मांगने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने कहा था कि, मैं रामदेव से माफी नहीं मांगूंगा।
ये भी पढ़ें - Giriraj Singh : गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले – यदि उनके पास घर नहीं है तो पीएम आवास ले लो
Comments (0)