उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में बीती 26 मई को घटित लव जिहाद की घटना के खिलाफ विभिन्न तबकों का आक्रोश लगातार उभरकर सामने आ रहा है। आज लक्सर तहसील में कईं अधिवक्ताओं द्वारा एकत्र होकर पुरोला में लव जिहाद की घटना के खिलाफ अपना कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।
अनुचित कृत्यों के लिए एडवोकेट एसोसिएशन समर्थन नहीं करता
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल सिंह ने कहा कि, अनुचित कृत्यों के लिए एडवोकेट एसोसिएशन समर्थन नहीं बल्कि विरोध करता है और पुरोला की घटना की वह कड़ी भर्त्सना करते हैं। हाल ही में इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन देने वाले कुछ अन्य अधिवक्ताओं को एडवोकेट एसोसिएशन में पदाधिकारी होने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि, संगठन की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया है और ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं का विषय उनका व्यक्तिगत विचार मात्र है।
अधिवक्ता तबका लव जिहाद का जमकर विरोध करता है
वहीं एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह द्वारा भोली-भाली लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाकर अपकृत्य की घोर निंदा करते हुए पुरोला के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है और सर्व समाज से आग्रह कर उक्त घटनाओं के घोर विरोध की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा है कि, अधिवक्ता तबका भी इसका जमकर विरोध करता है।
Comments (0)