माँ भारती की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के प्रथम रक्षा प्रमुख एवं पद्म विभूषण से सम्मानित जनरल बिपिन रावत की आज जयंती है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।
बिपिन रावत की जयंती पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि, मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) एवं पूर्व थलसेनाध्यक्ष, पद्म विभूषण जनरल बिपिन रावत की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। आपकी देशभक्ति, शौर्य गाथाएं एवं अमर बलिदान को राष्ट्र सदैव अपनी स्मृतियों के पटल पर जीवंत रखेगा।
पद्म विभूषण से सम्मानित देश के प्रथम 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ' जनरल बिपिन रावत की जयंती पर कई नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।
Comments (0)