प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को उत्तराखंड रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चाहे राष्ट्रीय सरकार हो या भाजपा प्रशासन, हर युवा को उनके हितों और क्षमताओं के आधार पर आगे बढ़ने के लिए नए मौके और तरीके सुनिश्चित करने का हमारा निरंतर प्रयास रहेगा।
Addressing the Rozgar Mela. Best wishes to the newly inducted appointees. https://t.co/1jA5ocfXdH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2023
पुरानी धारणा को बदला- PM Modi
PM Modi ने कहा, ''हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती। इसलिए हमारा निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनाए जाएं। आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं।''
पीएम मोदी बोले- नई शुरुआत का अवसर
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा, ''जिनको आज नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, उनके लिए यह नई शुरुआत का अवसर है। अपने सेवा भाव से आपको, राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है। उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधे पर है।''
उत्तराखंड के युवाओं को प्रदेश में ही मिल रहा रोजगार- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा, ''आज जैसे जैसे उत्तराखण्ड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं… वैसे वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है। नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं। इससे उत्तराखंड के युवाओं को वही रोजगार मिल रहे हैं, जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे।'' प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि "मुद्रा योजना भी रोजगार व स्वरोजगार में बड़ी मदद कर रही है। पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं। उत्तराखंड के हमारे हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं।"
असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, AIMIM चीफ ने की शिकायत
Comments (0)