विपक्षी एकता के लिए 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली बैठक से पहले नीतीश कुमार सरकार को जोर का झटका लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और HAM के इकलौते मंत्री संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी का इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं, इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अभी कोई बयान या जानकारी नहीं आई है। इस्तीफा स्वीकार होने की स्थिति में उसे राज्यपाल को भेज दिया जाएगा।
संतोष मांझी का कहना है कि, उन लोगों पर JDU द्वारा विलय का प्रस्ताव दिया गया था, जो उन्हें नामंज़ूर हैं, इसलिए उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है।
Comments (0)