आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू को लेकर विवाद अभी भी लगातार चल रहा है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने तिरुपति मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तिरुमाला के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
घी में मिलावट को लेकर केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी
सरकार का कहना है कि, यह मिलावट पिछली सरकार के दौरान दिए गए घी के ठेके के कारण हुई है। मंदिर समिति, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने स्पष्ट किया है कि, घी का ठेका एक ब्लैकलिस्टेड सप्लायर को दिया गया था, जो कि पिछली जगन मोहन सरकार के दौरान हुआ था। वहीं घी में मिलावट के इन आरोपों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है।
कांग्रेस ने सीएम नायडू पर उठाए सवाल
वहीं इस खुलासे के बाद सनातन धर्म के अनुयायियों में नाराजगी देखी जा रही है और कई जगहों पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की जा रही हैं। वहीं, इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस भी जारी है, जहां भारतीय जनता पार्टी ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है, जबकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नायडू पर सवाल उठाए हैं कि, उन्होंने तीन महीने तक इस मामले को छिपाकर क्यों रखा।
Comments (0)