New Delhi: फरवरी महीनें में मौसम (Weather Update) का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। अक्टूबर महीने से चली आ रही कड़ाके की ठंड अब खत्म होती नजर आ रही है। इस बार फरवरी में मौसम का तापमान असामान्य रहा। बता दें कि हिमाचल में एक और लोग जहां बर्फ का आनंद लेने, छुट्टीयां मनाने जाते हैं, वहां ही लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं। राज्य में फरवरी महीने में ही पहाड़ तपने लगे हैं। शिमला और सोलन में शनिवार 17 साल में सबसे गर्म रहा। कई जिलों में गर्मी ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक, डॉ नरेश का कहना है कि इस साल शिमला के फरवरी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ, जो पहले से अधिक रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी विक्षोभ का जम्मू-कश्मीर में अधिक प्रभाव रहा और हिमाचल, उत्तराखंड में आसमान साफ रहा है।
इन राज्यों में लू का अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू क्षेत्र (Weather Update) में आज से तापमान में गिरावट की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल से तापमान में गिरावट के आसार हैं। कोंकण और कच्छ में दो दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने कहा कि इस बार सर्दी के सीजन में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। फरवरी महीने के तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शिमला में इस बार रही सामान्य ठंड
शिमला के कई इलाकों में इस साल बर्फ मात्र छूकर निकली है। जिसकी वजह से माना जा रहा है कि कम बर्फबारी होने से प्रदेश में गर्मी ज्यादा पड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी ओर निचले क्षेत्रो में बारिश हो सकती है, लेकिन इससे तापमान में कोई कमी नहीं आएगी। शनिवार को शिमला और हिमाचल में मौसम साफ बना रहा था।
Comments (0)