महाराष्ट्र (Maharashtra ) के 2 शहरों के नाम बदले गए हैं। आपको बता दें कि, औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने को लेकर राज्य सरकार की मांगों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। (Maharashtra) अब से औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने दी इसकी जानकारी
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक ट्वीट कर इस बात जानकारी शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नामांतर सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में स्थापित सरकार ने कर दिखाया है।
नाम बदलने के बाद डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया
वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को लेकर दी गई अनुमति के बाद पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दोनों शहरों का नाम बदल गया है। आपको यह जानकारी भी दे दें कि, 35 साल पहले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे द्वारा औरंगाबाद में आयोजित एक जनसभा के दौरान औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया था।
ये भी पढ़ें - कामकाजी महिलाओं को Periods Leave देने की याचिका हुई खारिज, SC ने कहा- ‘केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में दें ज्ञापन’
अब से औरंगाबाद , संभाजीनगर और उस्मानाबाद , धाराशिव के नाम से जाने जाएंगे
बाल ठाकरे की घोषणा के बाद से शिवसैनिक और हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा औरंगाबाद को संभाजीनगर के रूप में जाना जाता है। इस बीच राज्य सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मंजूरी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें - PM Modi : मेघालय के रण में गरजे पीएम, बोले – वो कह रहे- ‘मोदी तेरी कबर खुदेगी’, देश कह रहा- ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा
Comments (0)