हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) दिल्ली के दौरे पर हैं। इसी दौरान खबर आई है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) को तबीयत खराब होने पर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्यपाल का नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और उनकी पत्नी जानकी शुक्ला ने रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के दर्शन किये थे। कुछ देर बाद उन्हें सीने में तकलीफ महसूस होने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के सीसीयू में हैं भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। राज्यपाल को कैलाश अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि उनकी स्थिति पूरी तरह से स्थिर है। रविवार को रात के करीब नौ बजे उन्हें अस्पताल लाया गया था। सामान्य जांच के बाद राज्यपाल को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे दिल्ली
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Shiv Pratap Shukla) दिल्ली दौरे पर हैं। शिव प्रताप शुक्ला 18 फरवरी को राज्यपाल पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने इससे पहले शनिवार और रविवार को दिल्ली में कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी ने राज्यपाल से भेंट की थी।
“खालिस्तान समर्थकों को पाकिस्तान और अन्य देशों से मिल रही है फंडिंग”: Bhagwant Mann
Comments (0)