पुलवामा: सुक्षाबलों ने मंगलवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा (Sanjay Sharma) के हत्यारे आतंकवादी को 48 घंटों में मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा निवासी आकिब मुश्ताक भट (Aqib Mustaq Bhat) के रूप में हुई है। भट शुरू में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) आतंकी संगठन के लिए काम करता था। हालाँकि, वह बाद में TRF के साथ जुड़ गया था।
देर रात तक चली मुठभेड़
सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात मुठभेड़ चालू हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने एचएम के आतंकवादी और कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा निवासी आकिब मुश्ताक भट के रूप में हुई है। भट सुरक्षा बलों द्वारा ए-श्रेणी के आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। बता दें कि मुतभेड़ में सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।
एडीजीपी कश्मीर का बयान
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि दिवंगत संजय शर्मा के हत्यारे आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम काम कर रहा था।
कश्मीरी पंडित की हुई थी हत्या
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 26 फरवरी 2023 रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा (Sanjay Sharma) की हत्या कर दी गई थी। संजय रविवार को अपनी पत्नी के साथ बजार जा रहे थे तभी आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी। हत्यारों के पदगामपोरा में छिपे होने की सूचना के बाद से ही सेना ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी थी।
Sri Sri Ravishankar ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं, जैविक युद्ध की साजिश है’
Comments (0)