आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से लगी नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना और पुलिस के साझा ऑपरेशन चलाया हैं। इस दौरान भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी है।
सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
पुलिस ने बताया है कि, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल इलाके में पड़ने वाली नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 2 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार, पूरे इलाके में लगातार तलाशी अभियान अब भी जारी है। वहीं इन मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, हो सकता है कि, आतंकियों ने हाल ही में घुसपैठ की हो।
इससे पहले एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया
आपको बता दें कि, इससे पहले बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45 बीएम सीआरपीएफ के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में बहाराबाद हाजिन इलाके से लश्कर के तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया था। आतंकवादी के पास से 2 चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। इस पर मामला आर्म्स एक्ट और यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
Comments (0)