नागालैंड विधानसभा चुनाव (nagaland election) 2023 के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दीमापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ये लोग आपकी सांस्कृतिक पहचान को खत्म करना चाहते हैं। आपको बता दें कि, नागालैंड और मेघालय (nagaland election) में 27 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 2 मार्च को नतीजे घोषित किए आएंगे।
(nagaland election) बुजुर्गों को 3000 पेंशन, महिलाओं को 33% आरक्षण का वादा
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वादा किया कि, अगर यहां (नागालैंड) कांग्रेस की सरकार बननी है तो बुजुर्गों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन, लोकल शहरी निकायों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण, मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर्स को 100 फीसदी भुगतान, उच्च शिक्षा के लिए 0% ब्याज पर लोन व साफ पानी और स्वच्छता की गारंटी देंगे।
NDPP,NPF और BJP वालों ने पिछले 20 सालों से लूटा है
खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए आगे कहा कि, बीजेपी की राजनीति का उद्देश्य नागाओं की स्वदेशी और अनूठी संस्कृति को खत्म करना है। आपको अपनी संस्कृति और ध्रुवीकरण व नफरतकी राजनीति पर इस हमले के खिलाफ खड़ा होना होगा। NDPP,NPF और BJP वालों ने पिछले 20 सालों से लूटा है, अब वक्त आ गया है कि, लोगों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि, राज्य में अब ऐसी सरकार हो जो लोगों का काम करे।
हम बीजेपी के नफरती एजेंडे के खिलाफ लड़ रहे हैं
पीएम मोदी का पुराना वादा याद दिलाते हुए खड़गे ने कहा कि, 2015 में पीएम ने वादा किया था कि, नागा विवाद को हल कर लिया जाएगा। BJP-NDPP ने सिर्फ वादा किया और भ्रम पैदा किया। अब राज्य के लोग इनके खोखले वादों में नहीं आने वाले। हम बीजेपी के नफरती एजेंडे के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि, BJP-RSS वाले विविधता के खिलाफ हैं एक भाषा, एक संस्कृति और एक पहचान को थोपना चाहते हैं।
नागालैंड में कुल 184 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि, बीजेपी सरकार को नागालैंड के लिए कभी कोई चिंता या प्राथमिकता नहीं रही है। आपको बता दें कि, नागालैंड और मेघालय में 60-60 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा है। वहीं नागालैंड में कुल 184 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं।
ये भी पढ़ें - Arvind Kejriwal : दिल्ली, पंजाब के बाद AAP की छत्तीसगढ़ में एंट्री की तैयारी, चुनावी बिगुल फूकेंगे केजरीवाल और मान
Comments (0)