New Delhi: दिल्ली-NCR में लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। हालांकि औसम तापमान की बात करें तो अधिकतम 41.8 और न्यूनतम तापमान 29.8 दर्ज किया गया।
15 से 19 जून के बीच हल्की बारिश की संभावना
फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग (IMD) ने 15 जून यानि कल से 19 जून तक हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। इससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
दिल्ली के इन इलाकों में सबसे ज्यादा गर्म
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का सबसे गर्म इलाका स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रहा, यहां का अधिकतम तापमान 44.7 और न्यूनतम 34 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं इसके बाद पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 44.1, मुंगेशपुर का 43.4, रिज का 42.9, आयानगर का 42.8 और जाफरपुर तापमान का 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट
भीषण गर्मी के कारण बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हीट वेव (लू) जारी है। आने वाले 5 दिनों के लिए इन सभी राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में भी चक्रवात तूफान बिपरजॉय की वजह से 16-17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और तेज हवाएं अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।
राजस्थान में 15 जून को एंट्री ले सकता है बिपरजॉय
पिछले एक महीने के दौरान राजस्थान में आए आंधी तूफान और बेवजह ओलावृष्टि से करीब तीस लोगों की जान जा चुकी है। अब जो तूफान आ रहा है वह सबसे भारी हैं। इस तूफान के कारण परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है। तूफान की गति गुजरात में एंट्री के समय अभी करीब 130 - 140 किमी प्रति घंटा के हिसाब से है। राजस्थान में पंद्रह तारीख को देर रात तक एंट्री कर सकने वाले इस तूफान की यहां एंट्री करने के बाद स्पीड करीब आधी से ज्यादा यानि अस्सी से सौ किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।
इन जिलों में होगा ज्यादा असर
इस दौरान राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर , अजमेर संभाग असर सबसे ज्यादा होगा। इन संभागों में स्थित बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, चूरू, जैसलमेर, पाली, नागौर, जोधपुर, सिरोही, राजसमंद में तेज बारिश संभव है और वह भी लगातार 24 घंटे से लेकर चालीस घंटों तक । ऐसे में इन जिलों में खासतौर पर ग्रामीणों और किसाना परिवारों के लिए हालात परेशानी खड़े कर सकते हैं।
तूफान की वजह स 58 ट्रेनें प्रभावित
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में सात दिनों तक यानि 15 जून से आने वाले सात दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश के अलावा आंधी, तूफान और अंधड़ परेशानी पैदा कर सकते हैं। जनता से सावधानी बरतने की अपील की गई है। बिपरजॉय के कारण 58 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें उत्तर पश्चिम रेलव से गुजरने वाली कम ट्रेनें हैं। बांद्रा टर्मिनस, भुज कच्छ एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनें रद्द रहेंगी। 30 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। राजस्थान में तूफान को लेकर मौसम विभाग का आंकलन है कि चूंकि समुद्र की ओर से आने वाले तूफान धरती पर आते ही हल्के हो जाते हैं। ऐसे में यही उम्मीद लगाई जा रही है कि यह तूफान भी धरती पर आते ही आधी रफ्तार खो सकता है।
Comments (0)