Earthquake News: तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हुई हताहत से अभी तक राहत नही मिल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर भूकंप का झटका लगा, जबकि मध्य प्रदेश के धार में दोपहर 1 बजे झटके महसूस हुए।
अरूणाचल में इतनी रही भूकंप की तीव्रता
एक आधिकारिक बुलटेन के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में (Earthquake News) रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप दोपहर को 12 बजकर 12 मिनट पर आया, जिसका केंद्र भूटान सीमा के पास पश्चिम कामेंग में था और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।
धार में भी महसूस हुए झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इंदौर से करीब 151 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित धार में दोपहर करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई। बता दें कि धार के साथ-साथ बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर,खरगोन और झाबुआ में भी भूकंप का कंपन्न महसूस किया गया।
भूटान में भी आया भूकंप
बता दें कि भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के साथ-साथ असम के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में महसूस हुए। इसके अलावा भूकंप के पूर्वी हिस्से में भी झटका लगा। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के तत्काल बाद किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली और न ही संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अक्सर भूकंप आता रहता है, क्योंकि यह हिस्सा उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है।
हाल ही में गुजरात में भी आया था भूकंप
इससे पहले गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। फरवरी की शुरुआत में गुजरात में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) ने बताया था कि भूकंप की गहराई 3.2 किमी दर्ज की गई थी।
Comments (0)