कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाई अड्डे (Shivamogga Airport) का उद्घाटन किया। नया हवाई अड्डा लगभग ₹450 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है और यात्री टर्मिनल हर घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकता है।
Shivamogga Airport की खासियत
शिवमोग्गा एयरपोर्ट (Shivamogga Airport) 662.38 एकड़ में बना है और इसमें रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, टैक्सीवे एप्रन, एप्रन, एप्रोच रोड, पेरिफेरल रोड और कंपाउंड वॉल स्थित है। प्रधान मंत्री ने शिवमोग्गा में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें दो रेलवे परियोजनाएं, शिवमोग्गा - शिकारीपुरा रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो शामिल हैं। केम्पे गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यह अकेला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसके पास 3,200 मीटर का सबसे लंबा रनवे मौजूद है। इस हवाई अड्डे को बोइंग 737 एवं एयरबस ए 320 प्रकार के विमानों को संचालित करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन, भाजपा मुख्यालय के सामने देगी धरना
येदियुरप्पा के भाषण की तारीफ
आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। पीएम मोदी ने येदियुरप्पा की तारीफ करते हुए कहा, "आज का दिन एक और कारण से खास है। यह कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है। मैं उनके लंबे जीवन की कामना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीब लोगों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। पिछले हफ्ते कर्नाटक विधानसभा में उनका भाषण सार्वजनिक जीवन जीने वाले सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है।"
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री की यहां पांचवीं यात्रा है।
Comments (0)