पटनाः बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू से करीब डेढ़ दर्जन नए मंत्री शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। बीजेपी ने बिहार यूनिट के पास मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की लिस्ट भेज दी है। मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरे भी दिख सकते हैं।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बीजेपी से मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं की लिस्ट सौंपी है। बीजेपी कोटे से नीरज कुमार, राजू सिंह, अरुणा देवी, हरि सहनी, दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह, नितिन नवीन, अलोक रंजन और मंगल पांडेय भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं जेडीयू के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयार है, जिसमें सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बीजेपी से मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं की लिस्ट सौंपी है।
Comments (0)