भारतीय जनता पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में विभाजन की विभीषिका दिवस मना रही है। इसी क्रम में आज यानी की सोमवार को बीजेपी विभाजन की विभीषिका दिवस सभी जिलों में मना रही हैं। आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी इसके जरिए वर्तमान पीढ़ी को बताएगी कि, कांग्रेस के कारण देश का बटवारा हुआ। कार्यक्रम के जरिये भाजापा कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करेगी।
श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी सम्मिलित होंगे
बता दें कि, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में आज यानी की सोमवार को दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी।
केशव मौर्य प्रयागराज में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में विभाजन की विभीषिका दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वहीं योगी सरकार के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक राजधानी लखनऊ में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी वाराणसी में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि, कार्यक्रम में पार्टी की ओर से सभी मंत्री,पदाधिकारी शामिल होंगे।
Comments (0)