Priyanka Gandhi - छत्तीसगढ़ में हो रही कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED की रेड से अब देश से लेकर प्रदेश में सियासी पारा गर्म होने लगा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Priyanka Gandhi ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप
प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर कहा कि, कांग्रेस के अधिवेशन में बाधा डालने और अडानी मामले से ध्यान भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी?
कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा कि, लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व पीएम मोदी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं। वो यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगला ट्वीट दागते हुए लिखा कि, कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी। कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे।
कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते
छत्तीसगढ़ में हो रही कांग्रेस के नेताओं के ठिकानों पर ED की छापेमारी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते।
ये भी पढ़ें - MP Politics: विकास यात्रा के दौरान कांग्रेस के दो नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, गृहमंत्री ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
ये भी पढ़ें - Share Market: निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ग्रीन निशान में, जानें दुनिया के बाजारों का हाल
Comments (0)