New Delhi: वैश्विक नेताओं की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का अलग कद है। चीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे अलग, आश्चर्यजनक और खास नेता बताया गया है। भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीनी लोग अलग दर्जे का सम्मान देते हैं।
हाल ही में प्रकाशित की गई पत्रिका डिप्लोमैट में चीनी लोगों ने मोदी को मोदी लाओक्सिन कहा है। जिसका मतलब होता है जो अमर हो। मौजूदा समय में जब देश मुशकिलों से जूझ रहा है तब भी इतना सम्मान पाना काफी बड़ी बात है।
मोदी के बारें में क्या सोचते है चीनी लोग?
पत्रिका डिप्लोमैट में लिखे लेख में बताया गया है कि चीनी लोग मोदी (PM Modi) के बारे में क्या सोच रखते हैं, इसके अनुसार मु चुनशान ने चीना वीबो पर कहा कि विश्व में भारत प्रमुख देशों में संतुलन बनाए रखने में मोदी के कारण समर्थ है। बता दें कि चीना वीबो भारत में इस्तेमाल हो रहे ट्विटर के जैसा एक प्लैटफॉर्म है।
लाओक्सिन से की गई मोदी की तुलना
चुनशान ये भी कहा कि मोदी का पहनावा और उनकी शारीरिक बनावट बिल्कुल लाओक्सिन जैसी है। जो असल में एक बुजुर्ग व्यक्ति है जो अमर होता है। यह अब मोदी का उपनाम बन गया है। यह बेहद आश्चर्यजनक है कि मोदी की तुलना लाओक्सिन से की जा रही है।
जानें कौन थे लाओत्से ?
बता दें कि लाओत्से एक प्रसिद्ध दार्शनिक थे, जिन्हें धर्म का संस्थापक माना जाता है। जिनकी विचारधारा धर्म पर आधारित है। वैसे तो इतिहासकारों के अलग-अलग मान्यताएं हैं पर यह एक ऐसी उपाधि होती है जिसका सबसे ज्यादा सम्मान किया जाता है। लाओ का अर्थ आदरणीय वृद्ध होता है वहीं सू का अर्थ होता है गुरू।
Read More- Ram Setu को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की प्रक्रिया जारी, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Comments (0)