हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद प्रशासन हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटा है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा के बाद से ही इंटरनेट बंद है। प्रशासन ने पहले 5 अगस्त तक जिले में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है।
हरियाणा पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस ने शनिवार को हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों में रेड डाली। इस दौरान मेवात इलाकों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों के लोग पूरी प्लानिंग के साथ नूंह जिले में दाखिल हुए थे। उन्होंयने बताया कि इन लोगों ने सबसे पहले नूंह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरू की थी। बड़कली से दो किलोमीटर आगे भदास इलाके में शक्ति सिंह की हत्या की गई थी।
हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद प्रशासन हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटा है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा के बाद से ही इंटरनेट बंद है। प्रशासन ने पहले 5 अगस्त तक जिले में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है।
Comments (0)