Hyderabad News: हैदराबाद (Hyderabad) में चोरी की एक घटना हुई जिसमें चोर ने नकली ड्राइवर बनकर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है। घटन एसआर नगर थाना क्षेत्र के मधुरानगर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीनिवास ने नकली ड्राइवर बनकर गहनों का व्यापार करने वाली एक महिला से 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी गहनों से भरी एक वैन लेकर फरार हुआ है। पुलिस ने महिला के रिपोर्ट पर घटना की जांच में जुट गई है।
फरार आरोपी का फोन ऑफ, पुलिस कर रही जांच
जानकारी के अनुसार राधिका नाम की महिला हैदराबाद के माधापुर स्थित अपने अपार्टमेंट से कारोबार चलाती हैं। पुलिस के अनुसार, राधिका के निर्देश पर सेल्समैन अक्षय, श्रीनिवास के साथ मधुरानगर स्थित एक ग्राहक के घर पर ऑर्डर देने गया था। घटना तब हुई जब अक्षय 50 लाख रुपये के गहने देने के लिए ग्राहक के घर में गया था। तब आरोपी श्रीनिवास बाहर कार में इंतजार कर रहा था। अक्षय जब ऑर्डर देकर बाहर आया तो श्रीनिवास कार लेकर फरार हो चुका था। अक्षय ने उसे फोन भी किया लेकिन उसका फोन ऑफ आ रहा था।
इसके बाद अक्षय ने तुरंत राधिका को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद राधिका ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैन में सोने और हीरे के आभूषण थे। जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माधापुर हैदराबाद का एक चहल-पहल वाला इलाका है। यह कॉर्पोरेट इलाका है जहां बिजनेस पार्क भी है।
श्रीनिवास को ढूंढ रही है पुलिस
बता दें कि शिकायतकर्ता राधिका के मुताबिक, बंजारा हिल्स में सिरीगिरी राज जेम्स एंड ज्वैलर्स को सोने और हीरे के गहने लौटाए जाने थे। पुलिस ने महिला की सूचना पर मामला दर्ज कर आरोपी श्रीनिवास की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस वाहन का पता लगाने और आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि फरार आरोपी श्रीनिवास ने नकली ड्राइवर बनकर आभूषणों का व्यवसाय चलाने वाली एक महिला को अपने जाल में फंसाया था।
ये भी पढ़े- excise policy case: मनीष सिसोदिया को CBI ने एक बार फिर किया समन जारी
Comments (0)