आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में पूरी ताकत के साथ जुटी है। इसकी कमान समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वयं अपने हांथ में संभाल रखी है। आपको बता दें कि, नई राणनीति के तहत, बुंदेलखंड में अपनी खोई जमीन को फिर से तलाशने के लिए अखिलेश यादव ‘लोक जागरण रथ’ को दौड़ाएंगे।
सपा कार्यकर्ताओं के ट्रेनिंग सत्र आयोजन करेगी
वहीं इसके अलावा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के ट्रेनिंग सत्र और शिविरों का फिर से आयोजन प्रारंभ करेगी। आपको बता दें कि, पिछले दिनों चल रहे सपा के शिविरों को मौसम की वजह से बंद कर दिया गया था। इसी कवायद में बांदा में 16 , 17 अगस्त को 2 दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा।
फतेहपुर में 19, 20 अगस्त को कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा
वहीं इसके साथ ही फतेहपुर में 19, 20 अगस्त को कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में हुई समाजवादी पार्टी के शिविर में यूपी के हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में फिर से शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनी है।
Comments (0)