पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि, बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी। बीजेपी जीतेगी और हैट्रिक मारेगी। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में पूरी तरह अंतरद्वंद हैं। हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फेल हो गए है।
कल तक बीजेपी का प्रचार कर रहे थे
बीजेपी नेता हुसैन ने आगे कहा कि, अशोक तंवर पर किया हमला सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया था। अगर सुनीता दुग्गल लड़ती तो वो जरूर जीत जाती लेकिन ये फिर भी चुनाव हार गए, बीजेपी की जीती हुई सीट हार गए थे। उनका मन भटकता है, कल तक बीजेपी का प्रचार कर रहे थे शाम को कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गए। उन्होंने आगे कहा कि, 5 सांसद हमारे चुनाव जीते लेकिन वो हार गए।
हुसैन ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना
बीजेपी के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, जिन्होंने इमरजेंसी लगाई, जिन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाई उन्हें संविधान पर बोलने की कोई जरूरत नहीं है। देश के बाहर राहुल गांधी राजनीति की सारी मर्यादा तोड़ देते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर भी तंज कसा। वहीं आगे किसान और जाट के नाराजगी के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा है कि, कांग्रेस ने हरियाणा को बांटने की कोशिश की, सारी बिरादियों को बांटने की कोशिश लेकिन बीजेपी के साथ हैं।
लाल टोपी पहनकर भड़कने का काम ना करें
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यहां आगे महाराष्ट्र सरकार को गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने पर बधाई दी, लेकिन बिहार को लेकर बचते नजर आए है। उन्होंने आगे कहा कि, एसटी हसन अनर्गल बयानबाजी करके खबरों में बने रहना चाहते हैं। लाल टोपी पहनकर भड़कने का काम ना करें यह ओछी बयानबाजी है। इस बयान की सबसे ज्यादा लानत मुसलमान दे रहे हैं। उनके बयान को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा है।
शीश महल छोड़ेंगे तो नींद कैसे आएगी
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर बीजेपी नेता ने कहा कि, वीर सावरकर को बदनाम करने की कांग्रेसी कोशिश ना करें। वीर सावरकर का अपमान करने का अधिकार कांग्रेसियों को नहीं हैं। इसके अलावा गरबा पंडाल में आधार कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि, ये अच्छा निर्णय है इसने किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए।
शाहनवाज हुसैन ने ली केजरीवाल की चुटकी
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कल मुख्यमंत्री आवास छोड़ेंगे इस पर बीजेपी के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि, इतना बड़ा शीश महल छोड़ेंगे तो नींद कैसे आएगी। जेल से बेल पर आए है शीश महल को तो छोड़ना ही होगा, दुख इस बात का है आपको नींद कैसे आएगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि, चुनाव में कोई भी बालक बुद्धि कुछ भी बोल जाए उसका क्या करें।
Comments (0)