पूर्व सीएम एच.डी.कुमारस्वामी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि, अधिकारियों के स्थानांतरण-तबादला कारोबार' में 1 हजार करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है। जनता दल (एस) नेता ने कहा कि, वह बेंगलुरु-मैसुरु इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर (बीएमआईसी) परियोजना, जिसके प्रवर्तक नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर इंटरप्राइसेज (एनआईसीई) हैं, में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े सभी दस्तावेज पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को व्यक्तिगत रूप से देंगे।
एक ही पद के लिए 3 से 4 ट्रांसफर आदेश किए जाते हैं जारी
जनता दल (एस) नेता कुमारस्वामी ने आगे कहा कि, इसकी (राशि की) गणना नहीं की जा सकती है। एक सत्र में सभी विभागों में (भ्रष्टाचार) 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है। इसकी कोई गिनती नहीं है। उन्होंने आगे कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, एक ही पद के लिए 3 से 4 स्थानांतरण आदेश जारी किए जाते हैं। यह मामला ऐसा है जिसमें पैसा भी चला जाता है और कई (अधिकारियों का) का पैसा देने के बाद भी पोस्टिंग नहीं होती। मैं अकेले नहीं कह रहा बल्कि अधिकारी खुलेआम कह रहे हैं।
मंत्री विभाग में तैनाती के लिए 10 से 15 लाख रुपए मांग रहे हैं
कर्नाटक के पूर्व सीएम एच.डी.कुमारस्वामी ने दावा किया कि, मंत्री, जिसके पास धन की कोई कमी नहीं है, वह भी विभाग में तैनाती के लिए 10 से 15 लाख रुपए मांग रहा है। यह सुनकर मैं स्तब्ध हूं। वहीं उनसे पूछा गया था कि, प्रदेश के सभी विभागों में स्थानांतरण और पोस्टिंग का स्तर इस वक्त क्या है। वहीं आगे जब पूर्व सीएम कुमारस्वामी से पूछा गया कि, वह एनआईसीई मुद्दे पर कब पीएम मोदी से मिलेंगे तो उन्होंने इस सवाल के जबाव में कहा कि, मैं उनसे समय मांगा है। गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े कई दस्तावेज और सबूत हैं मैं उन्हें सौंपने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से समय मांगा है।
Comments (0)