दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज (16 मार्च) दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को राउज़ एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया। एजेंसी ने तेलंगाना विधान परिषद सदस्य को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने तलाशी के दौरान के कविता के घर से करीब पांच मोबाइल फोन बरामद किए। मौके पर मौजूद एक गवाह के बयान में कहा गया कि ईडी ने सर्च वारंट दिखाया लेकिन कविता ने उन्हें जांच की इजाजत नहीं दी. कुछ देर बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. के कविता के घर पर ईडी का सर्च ऑपरेशन कल दोपहर करीब 1:45 बजे शुरू हुआ और यह शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे तक जारी रहा.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को शनिवार दोपहर अदालत में पेश कर सकता है ताकि रद्द हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनिमयितता से जुड़े धन शोधन मामले में हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा सके।
Comments (0)