Kapil Sibal - साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सत्तापक्ष ने लगभग अपनी पूरी तैयारी कर ली है तो वहीं विपक्ष अभी से एकजुट होने की कवायद में लगा है। अब इसे लेकर कांग्रेस की काफी सक्रिय नजर आ रही है। विपक्ष को एक साथ लाने के लिए अब जल्द ही राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) नए मंच का ऐलान करने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि, वह विपक्षी नेताओं के संपर्क में हैं।
समय आ गया है कि, जनता को जागरुक किया जाए
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि, अब समय आ गया है कि, जनता को जागरुक किया जाए। अन्याय के खिलाफ लड़ाई करने के लिए। सिब्बल ने कहा कि, अगर देश के सीएम और विपक्ष मेरा साथ दे और हम सब मिलकर एक देशव्यापी आंदोलन शुरू करें, ताकि, गुलामी का अंत हो। उन्होंने कहा कि, 11 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
डिजिटलाइजेशन, पीएम आवास योजना अच्छी योजना है
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस दौरान यह भी कहा कि, पीएम मोदी सब काम गलत नहीं कर रहे हैं। डिजिटलाइजेशन, पीएम आवास योजना अच्छी योजना है, लेकिन जहां अन्याय होगा उसके खिलाफ लड़ने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि, वो राजनीतिक दल नहीं बना रहे हैं। ये देश के लोगों के लिए है। मुझे लगता है कि, पीएम मोदी भी इसका विरोध नहीं करेंगे।
पीएम मोदी का विरोध करने के लिए नहीं बैठे है, बल्कि उन्हें सुधार देंगे - Kapil Sibal
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि, वह 11 मार्च को अपना एजेंडा सभी के सामने रखेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि, वह पीएम मोदी का विरोध करने के लिए नहीं बैठे है, बल्कि उन्हें सुधार देंगे। आपको बता दें कि, इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कशीदे पढ़े थे।
ये भी पढ़ें - CG Election 2023: AAP की चुनावी तैयारियां जोरो पर, 5 मार्च को केजरीवाल करेंगे शिरकत, आज पहुंचेंगे गोपाल राय
Comments (0)