New Delhi: कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि लोकसभा और पांच विधानसभाओं में डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति न होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद कांग्रेस ने भी इसपर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा पिछले 4 साल से लोकसभा में कोई डिप्टी स्पीकर नहीं है और यह असंवैधानिक है।
जयराम रमेश ने किया ट्वीट
दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद करीब चार साल तक लोकसभा में कोई उपाध्यक्ष नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इसे असंवैधानिक करार दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद खाली रहना असंवैधानिक है। चार साल से लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति नहीं हुई। भारत में डिप्टी स्पीकर विरोधी दल से चुनने की परंपरा है। मार्च 1956 नेहरू ने अपने आलोचक शिरोमणी आकाली दल के सरदार हुकम सिंह को डिप्टी स्पीकर चुना था, लेकिन पिछले 4 साल से लोकसभा में कोई डिप्टी स्पीकर नहीं है।
कांग्रेस ने भाजपा को दिया जवाब
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को कहा कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के लेक्चर में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणियों की पेचीदगियों को भाजपा समझ नहीं पाई। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने लेक्चर में चीन की सरकार नियंत्रित निगम प्रणाली और भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों में उत्पादन बढ़ाने के तंत्र की जरूरत के बीच प्रमुख अंतर को परिभाषित किया था।
जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब भाजपा ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती से चीन की प्रशंसा करने और भारत की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने भाजपा पर उक्त पलटवार करते हुए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी की टिप्पणियों का एक संक्षिप्त वीडियो भी टैग किया। उन्होंने कहा, ‘जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन के साथ अपनी घनिष्ठ मित्रता का बखान करते हैं।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने चीन बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो टैग किया। याद दिला दें कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है और कई नेताओं की जासूसी कराई जा रही है जिनमें वह खुद भी शामिल हैं।
Read More- 12 मार्च को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे PM Modi, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Comments (0)